मानव सेवा ही सबसे बड़ा उत्तम सेवा है,
संवाददाता अशोक शर्मा/गया
गया:-गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बीबी पेसरा पंचायत के भदेया गांव स्थित जीटी रोड बैजनाथ प्रसाद गुप्ता पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष की दुकान के सामने मानव सेवा जागृति केंद्र के द्वारा कोरोना वायरस से विवश होकर पैदल आ रहे मुसाफिरों को मानव सेवा जागृति केंद्र के सदस्यों ने, सेनीटाइजर छिड़काव किया गया, और साबुन से हाथ धुलाकर भोजन पानी का प्रबंध किया गया, यह कार्यक्रम 30 मार्च से शुरू की गई है शंभू प्रसाद गुप्ता की देखरेख में मानव सेवा जागृति केंद्र चल रहा है , मीडिया कर्मी के पूछे जाने पर मानव सेवा केंद्र के सदस्यों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो भारत में लॉक डॉन किया गया, जिसके लेकर दूसरे दूसरे प्रदेश से अपने घर जाने के लिए गरीब मजदूर पैदल चलकर अपने घर जाना चाहते हैं जो भूखे प्यासे राहों में भटकते रहते हैं, जिनके लिए हम लोग 30 मार्च से नाश्ता पानी भोजन का प्रबंध की है

गया से जी टी रोड होते हुए झारखंड राज्य के तकरीबन 40 मजदूरों ने भोजन कर पानी पिया और उन्होंने कहा कि मैं भुखा प्यासा रास्ते में चले आ रहा हूँ, लेकिन कोई होटल दूकान खुला नजर नहीं आया , यह लगातार चलता रहेगा मानव सेवा में शामिल सदस्य भाजपा बाराचट्टी प्रखंड महामंत्री शंभू प्रसाद गुप्ता ,भाजपा बीबी पेसरा पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, अमित कुमार विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, पंकज कुमार गुप्ता,सुजित कुमार गुप्ता, ऋषू कुमार गुप्ता ,राशिद खान, जितेंद्र कुमार गुप्ता ,मनीष कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता ,आदि सदस्यों ने यह बीड़ा उठाया।
