वीर विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट ने पुलिसकर्मियों को वितरित किया मास्क और हैंड ग्लव्स
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा
आरा:-कोरोना महामारी को देखते हुए इस भीषण आपदा में जनता के सहायतार्थ , सुरक्षार्थ कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच वीर विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से टीम राकेश विशेश्वर ओझा के सदस्यों ने आरा शहर की विभिन्न चौक चौराहों पर कार्यरत पुलिसकर्मियों के बीच मास्क और हैंड ग्लव्स वितरित किया । टीम राकेश विशेश्वर ओझा की इस पहल की पुलिसकर्मियों ने खूब प्रशंसा की है ।

वहीं टीम राकेश विशेश्वर ओझा के सदस्य उदय भट्ट ने कहा कि इस भीषण आपदा में जनता के सहायतार्थ एवं सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी 24 घंटे कार्यरत है । साथ ही वैसे लोगों के सहयोग में है जिन्हें लॉक डाउन के वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, चाहे उनकी भोजन की व्यवस्था का हो या सुरक्षा का, सभी में यह पुलिसकर्मी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । जिनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से मास्क एवं हैंड गल्वस की अति आवश्यकता हैं । हालांकि प्रशासनिक तौर पर भी उन्हें मास्क और हैंड ग्लव्स मिला था, फिर भी टीम के सदस्य ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए स्वयं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं ।इन्होंने कहा कि स्व विशेश्वर ओझा हमेसा लोगो के सुख दुख में साथ रहे है , उन्ही के प्रेरणा से यह कार्य हो रहा है । क्योंकि कोरोना की लड़ाई में सभी का सहयोग जरूरी है । कोरोना वायरस के इस लड़ाई में हम सभी को एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करनी होगी ।

इन लोगों ने कहा कि आम जनता से अपील हैं कि आप घर पर ही रहे बाहर ना निकले । अगर एक भी कोरौना का पॉजिटिव मरीज सामने आ जाता है तो उससे पूरे क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इसलिए आप सभी स्वयं बचे, अपने परिवार को बचाएं , अपने क्षेत्र को बचाएं । साथ ही वैसे लोग जो सामर्थ्य वान हैं वह भी विभिन्न तरीकों से इस कोरोना के युद्ध में एक दूसरे का मदद कर सकते हैं ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में कुंदन सिंह, शिवम बाबू, छोटू शास्त्री, भाई उत्तम जी पांडे, विनीत कुमार, संजय पांडे, दिलीप कुमार त्रिपाठी तथा विष्णु मिश्रा थे ।