बिहटा के महावीर नगर में एक मोल में लगी भीषण आग पहुची प्रसासन और दमकल की गरिया
संवाददाता एहतेशाम असगर /बिहटा
बिहटा:-करोना को लेकर लगभग सभी मार्केट बंद है वही बंद के बाद भी घटनाएं घट रही है रविवार शाम बिहटा के महावीर नगर स्थित सलेक्शन मॉल का है जहां बंद मॉल वाले ऊपर वाले गोदाम के हिस्से में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई ।आग लग गई की घटना सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां एवं स्थानीय प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद आग से काबू पाया गया लेकिन इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।जहां कॅरोना को लेकर पूरा देश में लॉक डाउन लागू था लेकिन कई लोग इसके लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया।

इसके लिए काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी जहां स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी भीड़ खड़े लोगों को लाठी भांज कर भगाया गया मॉल का मालिक सुमन ने बताया कि टीवी देख रहे थे अचानक हल्ला होने की सूचना मिली तो देखा कि मॉल के बिचली के ऊपर वाले हिस्से में आग लगा हुआ है उन्हें भी नहीं पता लगा की आग कैसे लगी आग कब लगी फिलहाल इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान का अंदाजा बताया जा रहा है लेकिन लॉक डाउन में बिहटा के मॉल के अगल बगल एक और माल और एक मकान था अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता आसपास घरों को नुकसान हो जाता फिलहाल अग्नि के संबंध के अधिकारी जैन कुमार ने बताया कि बिहार के अग्नि सील के चार गाड़ियां एवं एनडीआरएफ के दो गाड़ियां को मिलाकर आग पर काबू कर लिया गया है
