बलरामपुर पुलिस ने 167 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार ।
संवाददाता/जगन्नाथ दास/बलरामपुर/कटिहार
कटिहार:- बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, दो तस्कर बंगाल के दालकोला की ओर से पूर्णिया की ओर विदेशी शराब ले जा रहे थे

तभी बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के किरोरा पंचायत के बागडॉगरा गाँव के नजदीक BR 11 D 2379 no के बोलेरो पर ले जा रहे 167.67 लीटर विदेशी शराब को पकड़ लिया, विदेशी शराब में Impeprial blue,,, ऑफिसर चॉइस, किंग फिशर बीयर आदि शामिल हैं, दो तस्करों में 37 वर्षीय राजेश कुमार और 23 वर्षीय मिथलेश कुमार दोनों मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा और बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं,, दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है