आदेश के बावजूद चौथे दिन भी नहीं खुला सामुदायिक भोजनालय
संवाददाता राजकुमार सिंह (बब्लू)/बिहिया
बिहिया. प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित कन्या मध्य विद्यालय में वरीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद सोमवार को चौथे दिन भी सामुदायिक भोजनालय व आवासन की व्यवस्था शुरू नहीं हो पायी है. उक्त स्कूल में प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था किये जाने की सूचना पाकर पहुंचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गत् 27 मार्च को आदेश जारी किया गया था कि कोरोना वायरस के कारण बाजार बन्द होने से वैसे व्यक्तियों जो बाजार में रहते हैं उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है वे चिन्हित विद्यालय में जाकर भोजन कर सकते हैं।

इसके अलावा जिनके रहने की भी कोई परेशानी हो वे वहां आवासन कर सकते हैं. उक्त आदेश में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए व्यवस्था करने की बात कही गयी थी. इसको लेकर विद्यालय में एक मजिस्ट्रेट भी तैनात किया गया था परन्तु सोमवार तक न तो भोजन शुरू हो पाया और न हीं मजिस्ट्रेट का अता-पता है. विद्यालय में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात जगदीशपुर के कनीय अभियंता विजय कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि वे तो छुटृ में हैं. खाने के लिए उक्त विद्यालय में दो दिनों से पहुंच रहे पश्चिम बंगाल के एसके असीम नामक व्यक्ति जो कि बिहिया में मजदूरी का काम करता है ने बताया कि उसे भोजन नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा कानपुर के रहने वाले अन्य कुछ लोगों के भी लौट जाने की जानकारी मिली है. वहीं इस संबंध में बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश ने दूरभाष पर बताया कि विद्यालय में व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी नप कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित को दी गयी है. परन्तु कार्यपालक पदाधिकारी को कॉल किये जाने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. मामले को लेकर नप मुख्य पार्षद वीरेन्द्र सिंह व लोजपा नेता रविन्द्र प्रसाद ने विद्यालय का दौरा किया तथा बताया कि शीघ्र हीं इसे शुरू कर दिया जाएगा.
