लॉक डाउन हुआ फेल सोमवार को पूरे दिन जनता रही सड़क पर ,नही दिखी प्रशासन।।
सवांददाता कुणाल सिंह,गड़हनी
गड़हनी :-प्रधानमंत्री के आदेश का उलंघन कर सोमबार को साप्ताहिक बाजार में क्षेत्र की जनता आम दिनों कि तरह सुबह से सड़क पर अपने कार्य को लेकर बाजार करती दिखी,बैंक का परिषर हो या सब्जी बाजार।वही प्रशासन का कोई आता पता नही है।

सैकड़ों कि भीड़ में लोग पंजाब नेशनल बैंक में इकट्ठा होकर पैसा निकाला फिर बाजार किया।ये भीड़ से यही साबित हो रहा है कि कोरोना का डर लोगो के जेहन से गायब हो गया है। एकदम निडर होकर आम दिनों कि तरह लोग घर से निकल कर गड़हनी साप्ताहिक बाजार में बाजार कर रहै है,और स्थानीय थाना मूकदर्शक बनी हुई है।जबकि प्रधानमंत्री का आदेश था कि कोई साप्ताहिक हाट या बाजार नही लगेगा ।लेकिन उनके आदेश का कोई पालन नही किया जा रहा।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता उपेन्द्र केशरी,डॉ अकबर अली,पूर्व प्रमुख ने कहा कि लॉक डाउन में नियमो का कड़ाई से पालन प्रशासन को करने का आदेश दिया गया है ।लेकिन सिर्फ प्रशासन कोरम पूरा कर रही है और ,गड़हनी में लगने वाला साप्ताहिक बाजार ,या बैंक को प्रशासन से बन्द कराने या सामाजिक डिस्टेंस का पालन कराने को कहा गया। लेकिन प्रशासन से बोलने के बाद भी नही हुई कोई जागरूकता या करवाई।
