भोजपुर पुलिस ने यूपी सीमा किया सील
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड के ख्वासपुर से सटे यूपी सीमा को भोजपुर एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर रविवार को भोजपुर पुलिस ने यूपी सीमा को सील कर दिया।और वहां पर पेट्रोलिंग गश्ती बढ़ा दिया है।उस दौरान एस आईटी व ख्वासपुर ओपी पुलिसकर्मियों को रविवार के सुबह से ड्यूटी लगाई गई है।आपको बता दें कि कोरौना वायरस संक्रमित को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है।उसी को लेकर लाक डाउन यानि भारत बंद हो गया है।

जिसमे लोगों को कही भी आने जाने की पाबंदी लगाई है और घरों में रहने की चेतावनी जारी किया है।जिसके कारण बिहार व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों को सुरक्षा को लेकर सील कर दिया गया है।वहीं भोजपुर बड़हरा प्रखंड के ख्वासपुर ओपी प्रभारी आरपी मंडल के द्वारा बताया गया कि भोजपुर एस आईटी के साथ में ख्वासपुर ओपी पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले सीमा के सील कर दिया गया है।अगर कोई भी व्यक्ति बाहरी परदेसी लोग आएंगे तो उनलोगों का मेडिकल जांच होने के बाद ही छोड़ा जाएगा।
