आईरा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहार को थर्मल स्केनर डोनेट किया
थर्मल स्केनर आने से प्रखंड वासियों को मिलेगी थोड़ी राहत
संवाददाता एहराज़ अहमद ,सहार
सहार:-कोरोना संक्रमण का दुनिया पर कहर जारी है। चीन से शुरू हुआ यह संक्रमण धीरे-धीरे लगभग 200 देशों में फैल चुका है। हमारा देश हिंदुस्तान भी पूरी तरह से लॉक डाउन है। ऐसे में हर दिन सहार प्रखंड में विदेशों एवं देश के अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों की जांच की जा रही है। जिसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं। संदिग्धों एवं बाहर से आए नागरिकों को जांच के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर किया जाता है। ऐसे में कई सारे परदेशों से आए हुए नागरिकों की जांच सदर अस्पताल आरा में थर्मल स्केनर के द्वारा की जाती है। वैसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पत्रकारों की संगठन आईरा भी जनकल्याण का परिचय देते हुए सहार सीएचसी को थर्मल स्केनर डोनेट किया।

सहार सीएचसी में पांच बेडों वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। परंतु प्राथमिक जांच के लिए कोई भी उपकरण नहीं थे। संदिग्धों को संदेश स्वास्थ्य केंद्र या आरा सदर अस्पताल रेफर किया जाता था। ऐसे में रिपोर्टर एसोसिएशन के सदस्य हरिराम गुप्ता ने सहार अस्पताल को थर्मल स्केनर समर्पित कर अस्पताल प्रबंधन एवं अन्य संगठनों के लिए एक मिसाल कायम की है। प्रखंड वासियों के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर प्राथमिक जांच सहार में शुरू हो जाएगा। मौके पर सहार प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, सीओ अशोक कुमार चौधरी, पीएचसी प्रभारी डॉ हरीश चंद्र चौधरी, थाना प्रभारी मनिंदर कुमार तथा अन्य मौजूद रहे। डॉक्टरों एवं पदाधिकारियों की टीम ने पत्रकारों एवं पत्रकारों की संगठन आईरा को देश हित में प्रेरणादायक कदम बताया है।
