सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज की घोर लापरवाही आयी सामने
संवाददाता अशोक शर्मा/गाया
गया:– गया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज की घोर लापरवाही सामने आया है। बताते चलें की बिहार से बाहर रहनेवाले कुछ लोग आज जब इमामगंज पहुंचें तब उन्हें थानाध्यक्ष पंकज कुमार जांच के लिये स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर गयें। वहां जैसे ही फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के द्वारा बिना किसी ऐहतियात के एक दूसरे को थरमामीटर लगाया जाने लगा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

उन्होंने बतलाया की इस प्रकार कोरोना भागेगा क्या? प्रभारी गायब हैं हेल्थ मैनेजर गायब हैं। कोई भी हॉस्पिटल स्टाफ इसे गंभिरता से नही ले रहें। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, अंचलाधिकारी इमामगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गयें। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है।