मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।प्राथमिकी दर्ज।

संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा

बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार तिवारी के खेत से मसूर व सरसों की फसल गांव के ही एक विपक्षी पार्टी द्वारा जबरदस्ती काटने को लेकर पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने मे लिखित शिकायत पर पिता व दो पुत्रों यानि तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हालांकि घटना को लेकर स्थानीय थाना में पीड़ित ने गांव के एक ही परिवार के शशिनाथ पांडेय व उनके तीन पुत्रों राजकुमार पाण्डेय,अजय पांडेय व ओम जी पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि 20जून2019 को प्रशासन द्वारा दखल कब्जा कराये गये। खेतों पर हमनें मसूर व तेलहन की खेती की थी। जिसके बाद विपक्षी पार्टी द्वारा हमें हिदायत की कि खेत से फसल लाना होगा तो तुम्हें 5लाख रुपया देना होगा। जिससे मना करने पर उक्त चारों लोग खेत पर जाकर जबरन फसल काटने लगे।लेकिन जब मैं अपने खेत पर पहुंचा तो भाला,फरसा व लाठी-डंडे लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा हम पर हमला करने को ले टूट पड़े। किसी तरह मैंने वहां से जान बचाकर भागा व स्थानीय थाना मे पहुंचा।वहीं जाकर मैने लिखित शिकायत की। जहां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों पिता शशिनाथ पांडेय व दो पुत्रों अजय पांडेय व ओम जी पांडेय को गिरफतार किया। फिर तीनों को जेल भेज दिया गया।वहीं इस तरह के घटनाक्रम के गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275