दो जिलों की सीमा पर जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा हर आने जाने वालों को सेनेटाइज।बनाया जा रहा सूची।
रिपोर्ट –कुणाल कुमार, सुपौल।
एंकर –वैश्विक महामारी को ले सरकार के द्वारा किये गए लॉक डाऊन के बाद प्रायः सड़को पर आवाजाही कम हो गई है। प्रसासन द्वारा सड़क पर अनावश्यक रूप से चल रहे राहगीरों को आवश्यकता नुसार बल पूर्वक भी नहीं निकलने का निर्देश दिया जा रहा है ।इसी कड़ी में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अब मोर्चा संभाल लिया गया है। जहां दो जिले की सीमा पर बेरिकेटिंग लगाकर दोनो जिले के जनप्रतिधि द्वारा हर आने जाने वालों को अनावश्यक नही चलने की सलाह के साथ साबुन से हाथ धुलवाने के साथ उसको सेनेटाइज भी की जा रही है।

यह तश्वीर सुपौल और मधेपुरा के सीमा
का है जहां मधेपुरा जिला के बभनी और सुपौल जिला के बसहा पंचायत के सीमा को दोनो पंचायत के प्रतिनिधियों के सहयोग से शील किया गया..साथ ही बेरियर पर भोलेणटियर का भी तैनाती किया गया है. इसके अलावे हर आने जाने वाले को हेण्ड्वाश से हाथ को साफ कराया जाता है और आने जाने वालो की सूची भी तैयार किया जाता हैँ. साथ ही वैसे लोगों को भी चिन्हित किया जाता है जो लोग अन्य राज्यों से आए हैं।