युवाओं ने राहगीरों के बीच बिस्कुट व पानी बांटा
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: रामनवमी समिति अध्यक्ष आकाश कुमार व उपाध्यक्ष राकेश सिंह यादव द्वारा कोरोना वायरस महामारी को लेकर किए गए लॉक डाउन की स्थिति में रास्ते से लौट रहे राहगीरों के लिए बिस्कुट तथा पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराया है। रविवार को यूपी की बलिया से लौटने वाले राहगीरों को बिस्कुट तथा पानी का बोतल देकर मानवता का परिचय दिया।

बता दें कि नोखा के रहने वाले 40 की संख्या में मजदूरों ने बलिया से पैदल चलकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे तभी प्रखंड के सगम टोला पेट्रोल पंप के पास इन सभी ने भूखे प्यासे बैठे थे।दोनों युवाओं को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिला और उक्त स्थल पर पहुंचकर जलपान कराया।वही दोनों युवकों ने सभी मुसाफिरों को सही सलामत गाड़ी पर चढ़ाकर आगे की ओर भेजा।