पूर्व मुखिया पति अजय यादव ने ग्रामीणों के बीच बाटी अनाज
एसडीपीओ ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील किया
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: रविवार को जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के मौजूदगी में उत्तरवारी जंगलमहल के पूर्व मुखिया पति सह राजद नेता अजय यादव द्वारा दुलौर गांव के जरूरतमंदों के बीच चावल,दाल,आलू,आटा,तेल साबुन समेत अन्य खानपान का सामान बाटा गया। एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने ग्रामीणों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील किया।अजय यादव ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए लॉक डाउन का निर्णय लेकर लोगों को महामारी से बचाने के लिए काम किए हैं।

इस महामारी में गरीब तबके के लोगों को कठिनाई हो रही है। वैसे लोगों को हम अपने पंचायत में खान पान का समान बांटने का काम किया।उन्होंने लोगों से अपील की जो भी सक्षम है ऐसे लोगों के बीच खानपान की सामग्री बाटकर मनावता की परिचय दें।