संकट में मदद: दुलौर गली परिवार ने गरीब व राहगीरों को खिलाया खाना

●गरीबों की भूख मिटाने उतरा परिवार, नोखा के 40 लोगो को भोजन पैकेट दी

● लॉक डाउन तक रोज 500 लोगों के बीच बांटी जाएगी खाना

● सदस्यों ने सामर्थ्यवान लोगों से गरीबों को मदद करने के लिए आगे आने का किया अपील

●लोगों ने कहा,परिवार से जुड़े सदस्यों ने मानवता का परिचय दिया

जगदीशपुर: लॉकडाउन का सबसे अधिक असर गरीबों और बेसहारों पर पड़ा है। मजदूर, रिक्शा चलाने वाले और भीख मांगकर गुजारा करने वाले सैकड़ों लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है।ऐसे में नगर के दुलौर गली परिवार के सदस्यों ने उनकी मदद को आगे आए हैं। सदस्यों ने अपने स्तर से गरीबों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं। लॉक डाउन की स्थिति से जूझ रहे मजदूर गरीब तबका के लोगो के प्रति दुलौर गली परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की है।समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद पति संतोष कुमार सोती के साथ दर्जनों युवाओं ने भूखों को खिलाकर मानवता का परिचय देने का काम कर रहे हैं।

रविवार को हिंदुस्तान फोटोग्राफर राजकुमार वर्मा के दूरभाष के माध्यम से जानकारी मिला की जगदीशपुर के रामदास टोला पेट्रोल पंप के पास यूपी की बलिया जिला से 35 की संख्या में महिला पुरुष बच्चा पैदल चलकर पेट्रोल पंप के समीप भूखे प्यासे बैठे हुए हैं।श्री वर्मा ने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उन लोगों को दुलौर गली परिवार के सदस्य अमन पटवा, नंदलाल कुमार,आकाश कुमार गुप्ता,चंदन गुप्ता,इरफान वारसी,गोलू कुमार,राजू केसरी हिंदुस्तान फोटोग्राफर के साथ कंटेनर में खाना लेकर स्थल पर पहुंचकर सभी को खाना खिलाया। उनलोगों से पूछा गया तो बताया कि हम लोग नोखा के रहने वाले हैं। वहां पर मजदूरी के लिए गए थे। इस दौरान नगर में रहने वाले अत्यंत गरीब दिहाड़ी मजदूरों के घर सदस्यों ने खाना पहुंचाया। ऐसे में दुलौर गली परिवार द्वारा नगर सहित आसपास भूखे रहने वालों को भोजन कराते देख लोगों ने कहा कि परिवार से जुड़े सदस्यों ने मानवता का परिचय दिया है। दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है।भूखे लोगों को खाना खिलाया गया। बंद पैकेट में खाना सभी को दिया गया।संतोष कुमार सोती ने बताया कि इस संकट काल में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराना पुण्य कर्म है ।उन्होंने बताया कि दो टाइम 500 लोगों को भोजन कराया गया है,जो प्रतिदिन जारी रहेगा। वहीं उन्होंने क्षेत्र के सामर्थ्यवान लोगों से गरीबों को मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है।इस को सफल बनाने में मुन्ना चंद्रवंशी,राजा बाबू, अभिषेक गुप्ता ,अमन गुप्ता, बली गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, गोलू कुमार सनी पटवा, राजिंदर गुप्ता मनीष गुप्ता समेत दर्जनों सदस्य लगे हुए हैं।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275