लॉक डाउन के बीच पसरा सड़क पर सन्नाटा
सख्ती से पालन कर रहे लोग, प्रशासन की पैनी नजर
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर
जगदीशपुर:लॉक डाउन का का करीब 90 फीसदी लोगों ने खुद को घरों में सुरक्षित रखा है।नगर और प्रखंड मिलाकर पूरे क्षेत्र में कम ही लोग सड़कों पर दिखे। कुछ लोग खरीदारी के बहाने बेवजह घर से निकल कर सड़कों पर घूमते दिखे तो प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने कुछ लोगों पर लाठियां चटकाई,तो कई को उठक बैठक करा घर पर रहने के लिए संकल्प दिलाई।

प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने के निर्देश के बाद लोग अनावश्यक घरों से नहीं निकले। नया टोला मोड के आरा-मोहनिया पथ ,जगदीशपुर-पीरो रोड़,नया टोला जगदीशपुर रोड़, ब्लॉक मोड़, झांझरिया पोखरा, किला गेट चौरास्ता, डीएम रोड समेत अन्य जगहों पर हर दिन की तरह सन्नाटा पसरा रहा।नपं अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू व कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ नगर के विभिन्न चौराहों, मोहल्लों व गलियों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। श्री मुकेश ने लोगों से आह्वान किया है कि वह अपने घरों में रही है और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के साथ है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए चौबीसो घंटे तैयार है। ऐसे में जगदीशपुर में 90 प्रतिशत लोग सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। अब बीमारी की चेन को रोकने के लिए खुद लोग जागरूक हो गए हैं।

सब्जी दुकानों को खेल मैदान में किया गया शिफ्ट
नगर में जो सब्जी की दुकानें थी सभी को सवारथ साहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेटेंन नहीं कर रहे थे। लोगों को समझाने के बाद भी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था। इसी के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक विक्रेता खेल मैदान में ही फल और सब्जी बेचेंगे।
गली-गली घूमकर सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रही पुलिस
हर गली-गली घूमकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील कर रही है नपं प्रशासन। माइक गाड़ी से लोगों को समझाया जा रहा है। मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे हर इलाके में गश्त कर रहे हैं। लोगों को समझाया जा रहा है कि जरूरत पड़े तभी घर से बाहर निकलें।