नियम और निर्देशों का नहीं हो पा रहा है पालन ।
संवाददाता जगन्नाथ दास।कटिहार ,बलरामपुर
बलरामपुर कटिहार -कहीं-कहीं तो लोग हद ही कर देते हैं नियम और निर्देशों के साथ आवश्यक सावधानी को भी ताक पर रख देते हैं । अब आप बलरामपुर प्रखंड के माधेपुर गांव में ही हो रही है इस मैच को देखिए या लोग बैखोफ बेरोकटोक क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहे हैं। भीड़ में भी जामा है । अब आप यह बताइए ये खुलेआम देश का मजाक नहीं तो और क्या है ।

एक ओर जहां पूरे पूरा देश कोरोना को लेकर घर के अंदर बंद वहीं दूसरी और ये कुछ गिने-चुने लोग में कोरोना फैलाने का काम कर रहा है। ये देश के साथ मजाक नहीं तो और क्या है। आप सवाल तो स्थानीय प्रशासन पर भी है आखिर प्रशासन ने इन लोगों को मैच का आयोजन करने करने दिया तो कैसे ।क्या सरकार को ऐसे लापरवाह अधिकारियों और देश का मजाक उड़ाने वाले मैच इन आयोजकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए सवाल सिर्फ बलरामपुर या माधेपुर का नहीं है सवाल तो पूरे देश पूरा मानव जाति का है।
जनहित में जारी
