कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीण महिलाओं ने मुहिम चलाई
संवाददाता अशोक शर्मा,गया
गया:-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गया के कई गॉवो में की गई है बैरिकेटिंग तो वंही गॉवो में महिलाओं ने घरों के दरवाजे पर बनाया लक्ष्मण रेखा,दरवाजे पर लगाया है लाल कपड़े से बनाया है बैरिकेटिंग,गया डीएम अभिषेक सिंह ने महिलाओं के द्वारा लक्ष्मण रेखा बनाये जाने के कार्यो को सराहा।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब लोग तरह तरह के जतन करने लगे है। गया के खिजरसराय प्रखण्ड के सहबाजपुर गॉव के सभी घरों में महिलाओं ने दरवाजो को लाल कपड़ा से लक्ष्मण रेखा बनाई है।वंही यह महिलाएं यह संदेश दे रहे है कि बिना किसी काम के घर से बाहर सड़को पर न निकले।महिलाओं ने बताया कि चुकी पुरुष तो घर से बाहर नही निकल रहे है लेकिन घर मे जो बच्चे है इस लक्ष्मण रेखा के डर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।बताया कि जब आवश्यक काम होता है तो 1 आदमी ही बाहर निकलते है और फिर तुरन्त वापस घर मे आते है।
वंही कुछ महिलाओं ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से जानवरो का चारा पर खतरा मंडराने लगा है और जो दूध बिकते थे दुकान बंद होने की वजह से सैकड़ो लीटर दूध प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि चुकी पीएम ने अपील किया था कि घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच ले और बाहर सड़को पर कोई न निकले तो हमलोग उसका अनुपालन कर रहे है।

वही इस काम को महिलाओं द्वारा किये जाने पर गया डीएम अभिषेक सिंह उनके कार्यो को सराहा है।बताया कि यह पूरे देश के लिए उदाहरण है।इस समय मे अपने और परिवार के साथ साथ देश को सुरक्षित रखने के लिए लोग घरों पर रहे।