घर वापसी: 25 परिवार पुनर्धर्मांतरण कर फिर बने हिंदू,यज्ञ से कराया शुद्धिकरण
ईसाई बने 69 दलितों को बजरंग दल ने फिर बनाया हिंदू,
विहिप बजरंग दल चला रहा है घर वापसी कार्यक्रम
संवाददाता सूरज कुमार राठी/आरा
आरा:- विभिन्न कारणों से दूसरे धर्मों को स्वीकार करने वाले लोग अब घर वापसी की राह देख रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल (विहिप) के घर वापसी कार्यक्रम के तहत भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड अंतर्गत बड़ी सिकराहटा में 25 दलित परिवार को पुनर्धर्मांतरण कर हिंदू बन गए। सिकराहटा गांव में काली मंदिर में धार्मिक समारोह में कुल 69 व्यक्तियों का पुनर्धर्मांतरण कराया गया। विहिप कार्यकर्ताओं के मुताबिक ढेड़ साल पहले इन व्यक्तियों ने ईसाई बन गए थे और वे अब अपनी इच्छा से अपने मूल धर्म में लौट आए हैं।

बजरंग दल जिला संयोजक पंचम कुमार ने कहां, ये परिवार डेढ़ साल पहले ईसाई बन गए थे. वे अपने हिंदू धर्म में लौटना चाहते थे. यह उनका अनुरोध ही था कि हमने इस धर्म में उनकी वापसी का स्वागत करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया व यज्ञ से शुद्धिकरण कराया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड संयोजक रमेश जी ने गणेश वंदना पढ़ कर शुभारंभ किया। मौके पर लव बिहारी रिशांत उस संतोष अंकित ठाकुर रौशन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भोजपुर में धर्मातरण कराने वाले घूम रहे हैं लोग: पंचम

जिला संयोजक ने कहा कि हमारे जिला में बहुत धर्मातरण कराने वाले घूम रहे हैं अब संगठन उनको रुकने का प्रयास करेगा, भारत में रहने वाले हर व्यक्ति हिन्दू है कुछ काल खंड में जबरदस्ती अन्य सम्प्रदाय में हिन्दू को डाल कर सनातन भाई को तोड़ा गया अब उनको विहिप के माध्यम से पुनः घर वापसी से सनातनी भाई बनाने का प्रयास किया जाएगा, क्योंकि हम सभी इस भारत माँ पुत्र है, वायु को देवता मानते हैं, सूर्य को देवता मानते हैं अन्य को अन्यप्रुना माँ मानते हैं भारत ही एक ऐसा देश है जिसमें हर व्यक्ति पूजनीय हैं।