इंटर परीक्षा में कई छात्र ने लाए बेहतर अंक, प्रियांशु व भोलाशंकर लाए 450 अंक
● लॉक डाउन के कारण विद्यार्थियों ने लेट से देखी अपना रिजल्ट,परिणाम देख हुए गदगद
● क्षेत्र के लोगों ने सफल विद्यार्थियों के दी बधाई, बढ़ाया हौसला
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इंटर के परीक्षात्रि अपना रिजल्ट अच्छे से नहीं देख पाए थे।इसलिए परिणाम सामने नहीं आ पाया। वैसे तो इंटर का रिजल्ट मंगलवार की शाम ही आ गई थी।जब प्रखंड क्षेत्र के इंटर के परीक्षात्रि ने अपना अपना रिजल्ट देखा तो कोई खुशी के मारे सत्वे आसमान पर दिख रहा था तो वही कितनों के सपने बिखर गई।


क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कोचिंग और कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहतर अंक प्राप्त कर शैक्षणिक संस्थानों के साथ पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। नगर के वार्ड नंबर 15 निवासी श्री राजकुमार के पुत्र प्रियांशु कुमार व ग्राम गोपाल के बथान के छात्र शिवशंकर सिंह के पुत्र भोला शंकर कुमार ने साइंस में 450 अंक (90℅) प्राप्त किया है। जबकि नगर के वार्ड संख्या 16 के छात्र सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र विकास कुमार ने साइंस में 411(82.2 )अंक प्राप्त किये हैं। ग्राम शिवरजी टोला के छात्र राजकुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार 406(81.2),ककिला पंचायत के छात्र मोहम्मद इसरारूल हक खान के पुत्र इरफान खान 405,नगर के वार्ड संख्या 16 के ही छात्र राजकुमार साह के पुत्र अंकित कुमार 405, शिवपुर के छात्र भीम सिंह के पुत्र विकी कुमार 402, दुलौर डीह के छात्र रामपुकार सिंह के पुत्र चंदन कुमार 399,नगर के वार्ड संख्या 15 के छात्र परशुराम प्रसाद गुप्ता के पुत्र आकाश कुमार गुप्ता 351 व छात्र अल्फाज वारसी के पुत्र इरफान वारसी ने 372 अंक लाकर क्षेत्र व अभिभावक का नाम रोशन किया।


इन सभी सफल छात्राओं ने कहा कि हम देश और समाज की सेवा करना चाहता हूं। विद्यार्थियों का कहना है कि हम इंजीनियर, अधिकारी सेना बनना चाहता हूं।वही नपं के उप चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने बताया कि प्रियांशु, विकास,अंकित पढ़ने में काफी होनहार है। मैट्रिक में भी इन सभी छात्रों ने अच्छे अंक से परीक्षा पास की थी।इनसभी होनहार बच्चों के अच्छे अंक से पास होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।


क्षेत्र के लोगों ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।उधर इन सभी छात्रों में कई छात्र कोचिंग ऑप्टिक्स क्लास में पढ़ाई की थी। कोचिंग के संस्थापक अनिल सर ने बताया कि हमारे कोचिंग में कम पैसे में अच्छे शिक्षा दी जाती है और हर वर्ष हमारे कोचिंग के बच्चे बेहतर अंक लाकर गांव और अभिभावक का नाम रोशन करते हैं।

