कोलकाता से छपरा मजदूरों को भरकर जा रहे पांच ट्रकों को पकड़ा
सरकार के दावों की खुल रही पोल
संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार
सहार:-एक ओर जहां सरकार कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन को लेकर हर दिन नए दावे कर रही है। राज्य सरकार अपने स्तर से दूसरे राज्यों से या बिहार से आए हुए मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था कर रही है, वैसे में कोलकाता से चलकर सहार के रास्ते छपरा जा रही पांच ट्रकों की खेप को पुलिस ने सहार अरवल पुल के पश्चिमी छोर पर पकड़ा।

इन पांचों ट्रकों में लगभग डेढ़ सौ की संख्या में दिहाड़ी मजदूर भरे थे। ये दिहाड़ी मजदूर सरकार के सैकड़ों दावों के बावजूद कोरोना संक्रमण से भयभीत होकर अपने घर परिवारों में लौट जाना चाहते हैं। मौके पर पहुंचे सहार थाना अध्यक्ष मनिंदर कुमार ने इन्हें फटकार लगाई।

वहीं खबर की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार एवं अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इन्हें छोड़ दिया। ऐसे में सरकार को इन्हें आश्वस्त करने की जरूरत है जिससे यह दिहाड़ी मजदूर खुद को संयमित रखते हुए समाज को महामारी का रूप ले चुके कुरौना संक्रमण से बचाया जा सके।
