युथ ब्लड डोनर्स क्लब कर रही है जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित ।
संवाददाता जगन्नाथ दास,कटिहार
कटिहार:-कोरोना वायरस से सरकार और प्रशासन जहां अपने स्तर पर जंग लड़ रही है, वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना पूर्ण सहयोग देने शुरू कर दिया है। युथ ब्लड डोनर्स क्लब के तत्वाधान में युवाओं ने झुग्गी झोंपडिय़ों में रहने वाले तथा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री पंहूचाने का नेक काम शुरू किया है।

युथ ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष सोनु खान जकी ने बताया कि कोरोना के कारण केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार लॉक डाऊन के कारण रोजाना मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई। संकट की इस घड़ी में कोई व्यक्ति भुखा नहीं सोये इसके लिए युथ ब्लड डोनर्स क्लब द्वारा जरूरतमंद तक राशन सामग्री पंहूचाने का निर्णय किया गया है।

वही सोनु खान ने बताया कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को दो किलो आटा, एक हाफ लिटर तेल, नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी, चायपति, चीनी, साबून सहित कुल प्रकार का सामान का एक किट बना कर दिया जा रहा है। इस काम में अंजुम जमाल हाशमी , आफताब आलम , वकील आलम, शाहिद आलम , परवेज अख्तर , लाल बाबु , मासूम अली सहयोग कर रहे हैं।
