प्रशासन की उदासिनता से प्रखंड में कालाबाजारी चरम पर, आम लोग परेशान,दुकानदार मस्त
संवाददाता अशोक शर्मा,गया
गया:-बाराचट्टी पुरा देश आज कोरोना का दंश झेल रहा है , एक ओर जहॉ सरकार कार्डधारियो के लिए किसी प्रकार राशन उपलब्ध करा रही है, वही दुसरी ओर pds विक्रेता द्वारा कालाबाजारी करने से बाज नही आ रहे है, आज दिनांक 28/03/2020 का ये गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के दिवनियां पंचायत के ग्राम सोखिया का यह मामला सामने आ रहा है

जहॉ का PDS विक्रेता श्री रामचन्द्र प्रसाद है इनके द्वारा उपभोक्ता को प्रति व्यक्ति 5 kg राशन के जगह पर 4kg दिया जा रहा हैं, और निर्धारित किमत से अधिक किमत पैसे वसुला जा रहा है, जबकि कोरोनो वायरस कि वजह से शायद राशन मुफ्त में देना है और ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो विक्रेता द्वारा दुकान को बन्द कर दिया गया!और जनवितरण दुकानदार ने कहा कि चार किलो से ज्यादा नहीं देगें और पैसा भी ज्यादा लेगें
