दिल्ली और मुबंई व दुबई से लौटे परदेसियों लोगों का पुलिस निगरानी में हुई जांच।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय,बड़हरा
बड़हरा। थाना क्षेत्र के भुसहुला गांव में शनिवार को पुलिस निगरानी में दूसरे प्रदेश से लौटे परदेसियों का मेडिकल जांच हुई। जानकारी के अनुसार बेंगलुरु, दिल्ली, गुजरात, मुंबई, रांची, पटना, बिलासपुर, और पूर्णिया समेत विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने पैतृक गांव लौट गए हैं। इस आफत के दिनों में लोगों को अब अपनी गांव की याद आ गई है। भुसहुला के बारह लोग दूसरे प्रदेश में रह कर रोजगार करतें है। जिसमें सभी लोग कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अपने गांव लौट आए हैं।

वहीं घर लौटे सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने मेडिकल जांच कराने की सलाह दी। लेकिन कोई भी लोग जांच नहीं करवाएं। इसके बाद ग्रामीणों ने दूसरे प्रदेश से लौटे लोगों की मेडिकल जांच को ले बीडीओ सुशील कुमार, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार व हेल्थ मैनेजर शंभू कुमार को फोन से सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों के आग्रह पर मेडिकल टीम और बड़हरा पुलिस शनिवार को गांव में पहुंची। इसके बाद दुसरे प्रदेशों से लौटे लोगों का पुलिस निगरानी के बीच में गहन रूप से थर्मामीटर मशीन से मेडिकल जांच कराई गई। हालांकि किसी भी परदेसी में कोरोना संक्रमण का निगेटिव लक्षण मिला।जिससे घर परदेसी लोग जांच के लिए नहीं आ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने दलबल के साथ परदेसियों के घर से बुलाकर जांच करवाया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आप दुनिया के लिए एक व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन आप अपने परिवार के लिए पूरा दुनिया है। इस दौरान वरीय डॉक्टर ओमप्रकाश कुमार, हेल्थ मैनेजर शंभू कुमार और दरोगा शिवशंकर सिंह सहित अन्य कई लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।
