कोरोना वायरस के डर से परिवार वाले नही घुसने दिए घर मे,रातभर पड़ा रहा गाँव के गलियों में।
संवाददाता कुणाल सिंह, गड़हनी
गड़हनी: गड़हनी पंचायत अंतर्गत गड़हनी गाँव के बर मुहल्ला वार्ड नं 9 में सफीक नाम का एक व्यक्ति अपने किसी परिजन के यहाँ से तबियत खराब होने के बाद किसी तरह घर आया ।लेक़िन घर वालों ने उसको घर मे नही घुसने दिया तो अंत मे गाँव के गल्ली में बैठ गया।ग्रामीणों ने बताया कि ये व्यक्ति 20 दिन पहले दिल्ली से आया था लेकिन कुछ दिन पहले अपने किसी रिश्तेदार के घर चला गया था।

वहाँ उसे जब बुख़ार हुआ तो रिस्तेदारों ने उसे घर जाने को कह घर से निकाल दिया।सभी मोहल्ले वासी कोरोना वाइरस के डर से उसकी कोई मदत नही कर रहा था ,किसी ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया तस्लीम अंसारी को दी ।जिसके पहल पर उसे किसी तरह गाड़ी पर बैठा कर प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जाने के बाद स्वास्थ्य प्रभारी ने उसे आरा सदर अस्पताल भेज दिया।बिडंबना की बात तो यह है कि उसे आरा सदर अस्पताल ले जाने को कोई ड्राइवर तक नही तैयार हो रहा था ।लेकिन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयन्त जैसवाल के दबाव बनाने के बाद ड्राइवर तैयार हुआ,एवं आरा मरीज को भर्ती कराया गया।