आदर्श दाँवा पंचायत की मुखिया ने बाटी पंचायत में साबुन
ध्वनि के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूकता फैला रहे हैं जदयू नेता
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर:आदर्श दाँवा पंचायत की मुखिया सुषुमलता कुशवाहा के द्वारा पूरे पंचायत के सभी घरों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु साबुन का वितरण किया गया।इस मौके पर मुखिया सुषुमलता ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस बीमारी से समूचा देश बेहाल है।

आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। आज हमारे देश की इसलिए ऐसी स्थिति में अपने पंचायत में काफी सक्रियता के साथ पंचायत के प्रत्येक घरों में साबुन वितरित किया जा रहा है। वहीं पंचायत वासियों को अपने घरों तथा घरों के आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने को कहा जा रहा है। मुखिया ने कहा कि लोग अपने घरों में रहें तथा हाथों को हमेशा साफ रखें एकदम जरूरी हो तो बाहर निकलें । मुखिया पति सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी ने कहा कि हमारे पंचायत में लॉक डाउन का पालन किया जा रहा था। हमारा पंचायत माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।हम खुद लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूकता फैला रहे हैं।
