सरकार इस विपदा में पत्रकरों को कर रही है अनदेखा
आरा – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के खौफ के बीच दिन रात मेहनत कर रिपोर्टिंग करने वाले शहर ता ग्रामीण इलाके के पत्रकारों के लिए भी भारत एवं बिहार सरकार को मदद देनी चाहिए। सरकार को पत्रकारों के लिए राशन तथा आर्थिक मदद की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वे भी इस विपदा की घड़ी में अपने परिवार को थोड़ा राहत दे सके।

ऐसे में जहाँ दिन रात जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ पत्रकार भी कोरोनो वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियां घर बैठें लोगो तक पहुंचा रही है बिना अपनी जान की परवाह किये ऐसे केंद्र और राज्य सरकार को भी पत्रकरों के लिए इस वक्त सोचने की आवश्यकता है। (आईरा) ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएशन के भोजपुर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार राज्य और केंद्र सरकार से माँग करती है कि पत्रकरों को भी इस विपदाओं में सहयोग करने की जरूरत है। उनके लिए भी सरकार मदद करें ताकि पत्रकार अपने और अपने परिवार को थोड़ा मदद कर सकें।
