कोरोना वायरस महामारी को ले बखोरापुर काली मंदिर पूर्ण रूप से किया गया अगले आदेश तक बंद।
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत बखोरापुर गांव स्थित बखोरापुर वाली काली मंदिर को कोरोना वायरस महामारी के बचाव को ले काली मंदिर के संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने अगले आदेश तक पूर्ण रूप से बंद करवा दिया है।

वहीं बखोरापुर काली मंदिर के प्रबंधन द्वारा बंद करने निर्णय लिया है।बखोरापुर काली मंदिर मे सभी दरवाजा के गेटों पर ताला मार दिया गया है।मंदिर के प्रांगण मे सभी पूजा पाठ प्रसाद की दुकान बंद कर दिया गया है।और सूनसान नजर आ रहा।अब इस मंदिर में कोई भी भक्त श्रद्धालु बखोरापुरवाली काली मां का दर्शन नहीं कर पायेंगे।आपको बता दें कि इस मंदिर लोगों के नहीं आने के बावजूद सुरक्षा के दृष्टि से मंदिर में परिसर को संस्थापक लोगों की ओर से सैनेटाइज्ड किया जा रहा था।हर साल की भांति अबकी बार चैत्र नवरात्रि इस बखोरापुर वाली काली मंदिर मे नहीं हो रहा है।वहीं दूसरी ओर चैत्र नवरात्रि मे होनेवाला सभी कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है।बखोरापुर वाली काली मंदिर में सुबह शाम होनेवाली सामूहिक आरती को भी रद्द कर दिया गया है।हालांकि मंदिर के एक पुजारी ब्राह्मण की ओर से रोजाना सुबह शाम मां काली का पूजा अर्चना कर आरती की जा रही है।

आपको बता दें कि कोरौना वायरस महामारी रोकथाम को लेकर लाक डाउन यानि भारत व बिहार बंद को वैसे सभी मंदिरों के परिसरों मे चैत्र नवरात्रि व लड़का लड़की शादी को देखरेख श्रद्धालुओं का पूजा पाठ,मां का दर्शन सहित अन्य कई देवी देवताओं के मंदिरों का फीका कर दिया है।वहीं बखोरापुर वाली काली मंदिर के संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने बताया कि कोरौना वायरस महामारी फैलने को सुरक्षा को ले बखोरापुर मां काली मंदिर को अगले आदेश जारी होने तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
