कोरोना जंग: ददन पहलवान एंड टीम राहत बचाओ में मुस्तैद, टीम के सदस्य मनदीप यादव ने जरूरतमंदों के लिए हेल्पलाइन नंबर की जारी…
जगदीशपुर वासियों को राहत और बचाव की जरूरत है तो संपर्क करें मनदीप यादव से..
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर
जगदीशपुर:-देशव्यापी लॉक डाउन में जरूरतमंदों के बीच अगर राहत बचाव में सबसे ज्यादा तत्पर है तो वह डुमराव विधायक ददन पहलवान की टीम। पूरे शाहाबाद में ददन पहलवान की टीम का हेल्प नंबर जारी है । लोगों की राहत बचाव में पूरा टीम जुटा हुआ है। इसी कड़ी में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में ददन पहलवान टीम के सदस्य जदयू नेता मनदीप यादव राहत बचाव में लगे हुए हैं।

वे अपने स्तर से कई लोगों को समस्या का निदान कर इस महामारी में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने एटीएन सिटी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अगर जगदीशपुर वासियों को मदद और राहत बचाव की जरूरत है तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
