बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर कोरोना के रोक थाम को ले प्रखंड के सभी पंचायत भवन पर बैठक सम्पन्न।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण के रोक थाम को ले गुरुवार को प्रखंड के सभी पंचायत भवन पर सभी जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता व वार्ड सदस्यों के साथ एक अहम बैठक मुखिया के नेतृत्व में की गई।बैठक में सभी आशा,सेविकाओं व वार्ड सदस्यों को आपने अपने क्षेत्र में साफ सफ़ाई ऱखने, लोगो को जागरूक करने व बाहर न निकलने सहित कई टिप्स दिए गए जो जाकर जनता को बताना है।

वही कई पंचायत भवन पर मुखिया व कु छ जनप्रतिनिधि ने नही भाग लिया।बगवां पंचायत के मुखिया ओमभगवांन राम ने सभी आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग आपने अपने क्षेत्र में बाहर से आये लोगो पर विशेष ध्यान देना व इसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या बीडीओ को जरूर देना।साथ ही कहा कि एक से दो दिन में बिलीचिंग पावडर आ रहा है जिसको सभी वार्डो में घूम घूम कर छिरकवना है।वही प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों व मुखिया ने बैठक के दौरान न मास्क लगाये थे न दूरी बनाकर बैठे थे।
