मानवता के बढ़े हाथ:जगदीशपुर नपं के चेयरमैन व उप चेयरमैन ने सीएम रिलीफ फंड में दी 6 माह का भत्ता
संवाददाता सुरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: देश में चल रही आपदा कोरोना से जंग लड़ने के लिए नगर पंचायत, जगदीशपुर के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू और उप चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने सामाजिक सरोकार के तहत नई पहल की है। वैश्विक संकट कोरोना 19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपने-अपने 06 माह का वेतन भत्ता देने की घोषणा की है।

इसके अलावे उप चेयरमैन अपना 20 माह का वार्ड पार्षद का भी भत्ता देंगे।इस बाबत चेयरमैन और उप चेयरमैन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार के सहयोग से बड़ी लड़ाई का आगाज कर चुके हैं।ऐसे में खासकर हम सभी जनप्रतिनिधियों का फर्ज बनता है कि तन,मन और धन से मानवता की इस जंग में सहभागी बने।
