जगदीशपुर नगर के सेनेटाइजेशन में नपं ने झोंकी ताकत

नगर के 18 वार्डो में सेनेटाइज व दवा का छिड़काव

सभी सफाई कर्मियों व जमादारो को दिये गए हैं आवश्यक निर्देश

पूरे नगर को सेनेटाइज करने के लिए मुस्तैद है नपं कर्मी

स्वच्छता से ही बनता है स्वस्थ समाज

एक माह का वेतन बोनस के रूप नपकर्मी को देने की घोषणा

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीपुर

जगदीशपुर:नगर को साफ-सुथरा और सेनेटाइज करने में नगर पंचायत ने पूरी ताकत झोंक दी है।नपं के सभी 18 वार्डो में सफाई कर्मियों द्वारा फार्मिंग मशीन से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।कोरोना वायरस को संक्रमण को रोकने के लिए नगर पंचायत के सफाई कर्मी नगर में पूरे सेनेटाइज करने में इन दिनों लगे हुए हैं।इसको लेकर नगर पंचायत के चेयरमैन खुद मॉनिटरिंग कर रहे है।नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि नपं के कर्मियों को बताया गया है कि नगर के सभी जगहों पर दवा का छिड़काव करना है।जिससे मच्छर और बैक्टीरिया आदि खत्म हो जाए। उन्होंने बताया कि सेनेटाइजेशन कार्य में लगे सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सेनेटाइजेशन से नगर का कोई भी कोना बाकी नहीं रहना चाहिए।निर्देशित के पश्चात पूरे नगर को सेनेटाइज करने के लिए मुस्तैद है नपं कर्मी।

कोरोना से लड़ाई में सबकी भागीदारी अनिवार्य

नगर पंचायत के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से बचाव की लड़ाई में सबका सहयोग जरूरी है। इसलिए पीएम मोदी के संकल्पपूर्ण अपील के अनुसार अपने अपने घरों में हम सभी को आगामी 14 अप्रैल तक रहना है।

नपं प्रशासन के स्वच्छता अभियान का ख्याल रखते हुए अपने घर के आस-पास कचड़ा एकत्रित ना करे नगरवासी। दिए गए डस्टबिन का प्रयोग कर सफाई कर्मियों के सफाई (गाड़ी)ट्रॉली में ही कचड़ा को फेके।स्वच्छता से ही बनता है स्वस्थ समाज। इसका ख्याल रखें नगरवासी।
वही सभी सफाई कर्मी सहित कार्यालय के अन्य सभी कर्मियों को एक माह का वेतन बोनस के रूप मे दे ने की घोषणा भी कर दी गयी है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275