मुखिया और उनके भाई समेत छह को पीटकर किया जख्मी
गांव में शराब बेचने का विरोध करने पर घटना को दिया अंजाम
संवाददाता राजकुमार सिंह(बब्लू).बिहिया
बिहिया:- बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा पंचायत स्थित घाघा गांव में बुधवार की देर शाम पंचायत के मुखिया कामता यादव, उनके भाई राजेन्द्र यादव समेत अन्य लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. घटना में बुरी तरह से जख्मी मुखिया कामता यादव और उनके भाई का बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया गया जबकि चार अन्य लोगों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. जख्मी मुखिया ने घटना का कारण गांव में शराब बेचने का विरोध करना बताया है.
मामले को लेकर मुखिया के भाई राजेन्द्र यादव के बयान पर बिहिया थाने में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नवादा बेन गांव के रहने वाले पांच नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे अपने गांव में पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ कोरोना वायरस से निपटने को लेकर बुधवार की शाम बैठक कर रहे थे.
इस दौरान जब उनके भाई घर से बैठक स्थल पर जब चाय लेकर आ रहे थे तो नामजद व अज्ञात लोगों ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की. हल्ला होने पर जब वे और उनके साथ अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हथियार से लैस लोगों ने उन पर तथा साथ के अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया और पीटकर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
