कोरोना को जड़ से मिटाने एवं लॉक डाउन का पालन के लिए लिया शपथ
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा
आरा:- सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामापुर संदिया के पंचायत भवन पर मुखिया मधुबाला देवी की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई।बैठक में मुखिया ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को एक जुटता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सभी जनता को घरों में रहने के लिए प्रेरित करना है तथा जागरूक करना है।

बाहर से आये हुए व्यक्तियों चिन्हित कर सेविका,आशा ,वार्ड सदस्य,पंच सदस्य, ग्राम पंचायत को सूचित करेंगे।ग्राम पंचायत उन व्यक्तियों की जांच कराकर मध्य विद्यालय रामापुर संदिया में ही दो कमरों को सैनिटाइज कर रहने की व्यवस्था किया है। पंचायत के पूर्व मुखिया एवं भोजपुर मुखिया संघ के प्रधान महासचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो व्यक्ति वाहरी प्रदेशो एवं देशों से आये हुए है उनको जांच करा कर किसी एक कमरे में कम से कम 14 दिनों तक रखे।जिस व्यक्ति की जांच में कोरोना निगेटिव आया हो उन्हें भी 14 दिनों तक वे जन समुदाय से दूर रखे, उस महामारी की संभावना 14 दिनों तक रहती है।

सरकार द्वारा लॉक डाउन का पालन करे तभी मानव सुरक्षित रह सकते है। मुफ्फसिल थाना के वरीय पदाधिकारी के के सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करे हम पदाधिकारी सभी प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए तत्यपर है।अगर कोई दुकानदार जिलाप्रशासन द्वारा निर्धारित खदान दर से अधिक दर पर सामान बेचता है तो हमे सूचित करें उन पर करवाई होगी। आप सभी आग्रह है कि आप लोग घरों से बाहर 14 अप्रैल तक नही निकले इससे बड़ा कोरोना से लड़ने का कोई उपाय नही है।अगर किसी व्यक्ति या दुकानदार को कही बाहर निकलना है तथा खदान खरीदारी करना है तो स्थानीय मुखिया जी से लेटर पेड पर लिखवाकर ही निकले, अन्यथा बेकार में रोड पर घूमने वालो को बख्शा नही जाएगा ।मुखिया मधुबाला देवी सहित सरपंच प्रतिनिधि छोटे पांडेय वार्ड सदस्य,पंच सदस्य,आशा कार्य कर्त्ता,सेविका ,समाजिक कार्य कर्त्ता ,आरा मुफ्फसिल थाना के वरीय पदाधिकारी के के सिंह एवं अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से कोरोनो को जड़ से मिटाने के लिए एवं 14 अप्रैल तक स्वयं घरों में रहने लॉक डाउन का पालन करने हेतु सभी लोगो ने शपथ लिया। इस कार्यक्रम में मुखिया मधुबाला देवी ,भोजपुर मुखिया संघ के प्रधान महासचिव राजेश्वर पासवान,सरपंच प्रतिनिधि छोटे पांडेय,मुफ्फसिल थाना के वरीय पदाधिकारी के के सिंह,उप मुखिया पुष्पा देवी ,वार्ड सदस्य रिंकी देवी,कृष्ण कुमार तिवारी ,मनलाल राम,राजेश कुमार ,मंजू देवी,मीरा देवी,कबूतरी देवी,तीजा देवी, रुखसाना प्रवीण, पंच दीपा देवी मनोज कुमार,प्रतिमा देवी,सेविका मंजू देवी,किरण देवी,मंजू पांडेय ,रेखा देवी ,राधा देवी,मीना देवी ,सुनीता देवी,बसन्ती देवी,बैजयंति देवी,एवं आशा कार्यकर्ता आशा देवी ,रामदुलारी,सुभान्ति कुमारी,आशा शर्मा,कुशुम देवी आदि लोगो ने भाग लिया।
