राशनकार्ड नहीं रहने पर आधार कार्ड पर भी सुविधा दे सरकार:बिनोद कुमार
संवाददाता अशोक शर्मा,गया
गया:-बिहार सरकार के घोषणा की सराहना करते हुए अतिपिछड़ा अध्यक्ष गया बिनोद कुमार ने कहा कि जिसका राशन कार्ड नहीं है उसे आधार कार्ड पर सुविधा दी जाए,
कोरोना संक्रमण से निजात पाने हेतु लॉक डाउन घोषित किया गया है। यह अपने आप में कर्फ्यू के समान है।सभी व्यक्ति अपने अपने घरों में छिपे हुए हैं। गरीब गुरबा परिवार को भुखमरी से निजात दिलाने हेतु बिहार सरकार के जनप्रिय मुख्यमंत्री समाज सुधारक नीतीश कुमार जी ने बिहार के सभी कार्ड धारक को 1 माह का राशन मुफ्त एवं 1-1 हजार रुपया आर्थिक सहायता देने का एलान किए हैं

यह स्वागत योग निर्णय है।अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू गया के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा किए और मांग किया कि बिहार के उन नागरिकों को जो दिहाड़ी मजदूर,ऑटो रिक्शा चलाने वाले, सड़क पर दुकान चलाने वाले, सड़क पर खाना बेचने वाले, रेड लाइट पर समान बेचने वाले,चौका बर्तन दाई का काम करने वाली आदि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वैसे लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए आधार कार्ड के आधार पर कम से कम एक माह का राशन उपलब्ध होनी चाहिए ऐसा होने से एक बहुत बड़ी आबादी भुखमरी के शिकार से बचेगी इस राज के जनप्रिय मुख्यमंत्री न्याय के साथ विकास के लिए संकल्पित है। फिर से एक बार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू यह मांग करती है कि वैसे गरीब गुरबा को भी राशन उपलब्ध कराया जाए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है आधार कार्ड के आधार पर राशन मुहैया कराने की कृपा करें।
