कोरोना को लेकर छातापुर विधायक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक माह का वेतन
छातापुर – भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहतकोष में देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि चुनौतियो के मुकाबले के लिए मै अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दूंगा। उन्होंने लोगों से आग्रह है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधान रहे, घर पर रहे, सुरक्षित रहे।

विधायक श्री बबलू ने सोशल मीडिया पर आने वाली फेक न्युज से सावधान रहने की बात लोगों से कहीं। उन्होंने कहा कि जांचे-परखे उसे दुसरो को प्रेषित न करे। संचार माध्यमो के जरिए चिकित्सकों व विशेषज्ञो के सुझाव को ही अधिकृत माने। उन्हों अन्य राज्यों व देश के बाहर से ग्रामीण क्षेत्रो में आए लोग अपने घरों में अलग-थलग रहे या मुखिया से सम्पर्क कर उन्हे पंचायत भवन या स्कूल में अलग रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि कोई भी सामान भयभीत होकर अनावश्यक खरीदारी न करें। खाद्य सामग्री, साग-सब्जी, दवा, दूध आदि की किल्लत नहीं है अधिक मूल्य पर न खरीदें। कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के लिए भी एक पैगाम भेजा कि कोई भी दुकानदार जमाखोरी कर अधिक कीमत पर समान नहीं बेंचे अन्यथा आप पर कारवाई होगी।
