लॉक डाउन: घरों में कैद रहे लोग व सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जगदीशपुर में पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद, चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात
कोरोना संक्रमण का बचाव घर में रह कर ही सुरक्षा है:मुकेश
संवाददाता/सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से मिले दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए नपं प्रशासन व भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को जगदीशपुर में पूरी तरह से अलर्ट दिखा। मंगलवार को जहां लॉकडाउन के बीच एकाद लोग बिना किसी ठोस वजह से सड़कों पर निकले थे वही बुधवार को प्रशासन की सख्ती के बाद जगदीशपुर नगर समेत पूरा प्रखंड क्षेत्र लॉकडाउन में तब्दील रहा।

प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने के निर्देश के बाद लोग अनावश्यक घरों से नहीं निकले। नया टोला मोड के आरा-मोहनिया पथ ,जगदीशपुर-पीरो रोड़,नया टोला जगदीशपुर रोड़, ब्लॉक मोड़, झांझरिया पोखरा, किला गेट चौरास्ता, डीएम रोड समेत अन्य जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा। नपं अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू, अंचला अधिकारी जयराम प्रसाद व कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ नगर के विभिन्न चौराहों, मोहल्लों व गलियों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

श्री रौशन पांडे ने लोगों से आह्वान किया है कि वह अपने घरों में रही है और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के साथ है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए चौबीसो घंटे तैयार है।अलग-अलग चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती से बेवजह मोटरसाइकिल सवार और आम लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में बाजारों में लोगों की भीड़ नदारद रही।नपं अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है कि हम सभी एक दूसरे से दूरी बना कर रहे।तभी हम महामारी से बच सकते हैं। उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करें। सभी नगरवासियों के सहयोग से ही इस भयंकर महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।
