उपभोक्ताओं से दुकानदारों की मनमानी ज्यादा सामान का ले रहे पैसा।
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों व गाँव में कोरोना वायरस महामारी को रोकथाम के लिए भारत सरकार व बिहार सरकार के द्वारा लाक डाउन व बिहार बंद जैसे करफ्यू लगाया गया है।जिससे स्थानीय दुकानदारों ने बिहार बंद होने के नाम पर दुकानदार लोग उपभोक्ताओं का खाद सामग्रियां के महंगाई के नाम पर ज्यादा रकम वसूल कर रहे हैं।जिससे गरीब परिवार, मध्यम वर्गीय परिवार लोगों मे त्राहिमाम मचा हुआ है।जो कि भोजपुर जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि बाजारों में हर सामान उपलब्ध है और सभी उपभोक्ताओं को बाजारों की कीमत पर ही दुकानदारों को बेचना है। लेकिन दुकानदारों द्वारा मनमानी तरीका से लॉक डाउन का भय दिखाई जाती है और सभी उपभोग करने वाले सामान पर ज्यादा रकम वसूल कर रहे हैं।

लोगों ने किया दुकानदार के विरुद्ध शिकायत।प्रशासन सख्त दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की दी चेतावनी।
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुकानदारों के मनमानी पर गुहार लगायी।जिससे स्थानीय बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में अपने दलबल के साथ बबुरा,फूहां, कोल्हरामपुर, सेमरिया सहित अन्य कई जगहों के दुकानदारों को इस मामले में सख्त चेतावनी देते हुए डांट फटकार लगाई और लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी।

जिससे अब उपभोक्ताओं को सामान मे राहत मिलने की आसार नजर आ रहा।वहीं कृष्णागढ़ पुलिसकर्मियों ने भी सभी जगहों सरैया गुंडी,जैसे अन्य कई जगहों पर दुकानदारों को हड़काया जिससे दुकानदारों द्वारा मनमानी तरीका से उपभोक्ताओं को पैसा ऐंठ रहे थे।अब लोगों की राहत की उम्मीद जगी है।
