स्वास्थ्य कर्मियों ने किया गांव का भ्रमण
संवाददाता एहराज़ अहमद,सहार
सहार:-प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों की दो टीमों का गठन किया गया। जिसने यह टीम प्रखंड के अनेक गांवों का दौरा किया।

जिसमें विदेशों से आए एवं बिहार के अलावे दूसरे अन्य राज्यों से आए वे सभी प्रदेश से आने वाले ग्रामीणों का कोरोना संक्रमण की जांच करते दिखे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई इस टीम ने पेउर, बंसी डिहरी, सखुअना, पतरिया, कौरन डीहरी, टोला आदि जगहों पर भ्रमण किया जिसमें उन्होंने बाहर से आए लोगों का प्राथमिक लक्षण की जांच की तथा इसके बाद उन्हें सख्त निर्देश दिया। जिसमें मुख्य रूप से राम सुभग राय, एएनएम रानी, आशा कुमारी, ज्योति कुमारी, मीरा कुमारी तथा अन्य थे।
