गंगा नदी से युवक का शव बरामद।मचा हड़कंप

संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा

बड़हरा।स्थानीय थाना क्षेत्र के मठिया(नवलखा मंदिर) के पास गंगा घाट से नदी में बहते हुए एक युवक का शव पुलिस ने बुधवार की दोपहर को बरामद किया।जिसे परिजनों के समक्ष आवश्यक पंचानामे के बाद आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भैजा गया। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव निवासी अरुण राय का पुत्र मनीष कुमार (18वर्ष) बताया जाता है।जो पिछले दो दिनों यानि 22 मार्च से घर से किसी विवाद को लेकर गायब चल रहा था।मनीष के घर से गायब होने के बाद परिजन उसे ढूंढने व पता लगाने में लगे हुए थे।जिसका कहीं भी अता-पता नहीं चल रहा था। बुधवार को परिजन उसके गायब होने की घटना को लेकर स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कराने ही वाले थे कि बड़हरा गंगा घाट पर नदी में बहते हुए एक शव की चर्चा इलाके में फैली।इसकी भनक जब परिजनों को मिली तो परिजन गंगा घाट पहुंचे। जहां शव की शिनाख्त मनीष के रूप में होते ही कोहराम मच गया।जिसकी खबर लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
           आपको बतादें कि मनीष कुमार अपने पिता अरुण राय व माता बुधिया देवी के तीन पुत्रों भोला कुमार व शिवशंकर कुमार के बाद सबसे छोटा यानि तीसरे नंबर पर था।जो मैट्रीक का छात्र भी था।जिसका पिता अरुण राय एक अपराधिक प्रवृत्ति के रूप में जाना जाता है।जो हत्या,लूट, अवैध हथियार, शराब जैसे संगीन कई मामलों का आरोपी भी समय-समय पर बनता रहा था तथा पूर्व में जेल की सलाखों तक भी कई बार पहुंचता रहा है।वही बड़हरा क्षेत्रों के गंगा नदी में बहते हुए शव मिलने से लोगों मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।हालांकि बाजारों में तरह तरह लोगों मे चर्चाएं होती रही।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275