विधायक प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवारों मिला किया आर्थिक सहयोग
(जितेंद्र कुमार/बिहिया)।जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया जी बिशेष कार्य से राॅची जाने के वजह से क्षेत्र नही पहुँच पा रहे है।लेकिन अपने नही रहते भी प्रतिनिधि अजय यादव को क्षेत्र में लगातार ध्यान रखने का निर्देश दिये है।जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि क्षेत्र की जनता के प्रति काफी सख्त दिख रहे है।इस कड़ी में विधायक प्रतिनिधि ने पिछले दिनों पीरो प्रखंड के मोथी गांव में जाकर सड़क दुर्घटना में मृतक अजय सिंह के पिता राम अवतार सिंह एवं परिजनों से मिलकर के ढाढ़स बंधाया एवं दिवंगत आत्मा के प्रति शोक व्यक्त किया।

इस बाद विधायक प्रतिनिधि ने तेलाढ गांव मे पहुँच कर सड़क दुर्घटना में मृत बच्ची के पिता सुरेश राय से मिले एवं दिवंगत आत्मा के प्रति शोक व्यक्त किए।इस दौरान विधायक लोहिया जी के आदेशानुसार पीड़ित परिवार को 5000-5000 रूपये की आर्थिक मदद किया गया।

विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि गत दो दिनों से विधायक जी क्षेत्र में नही किसी कारण बस विशेष कार्य से रांची गए है।इस दौरान मौके पर दीपक सिंह,अकलू सिंह, रवि यादव युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष, अरुण सिंह, राम लगन सिंह, गया सिंह, कृष्णा सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।