ट्रांसफार्मर से बिजली काटे जाने के विवाद को लेकर जमकर किया फायरिंग
दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में शनिवार की रात हुई घटना
(जितेन्द्र कुमार/बिहिया):– बिहिया. थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में शनिवार की रात ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति ठप करने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर हुए गाली-गलौज व मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने जमकर फायरिंग की जिससे गांव में दहशत फैल गया और अफरा-तफरी मच गयी. मामले की जानकारी मिलते हीं बिहिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने इस दौरान छह खोखा व एक जिन्दा कारतूस घटनास्थल से बरामद किया. जानकारी के अनुसार गांव के एक पक्ष के लोगों ने बिजली रहते हुए गांव के ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति ठप कर दिया जिससे गांव में अंधेरा छा गया।

बिजली आपूर्ति ठप होते हीं गांव के कई लोग ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे तो पाया कि ट्रांसफार्मर से हीं विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया गया है जिसके बाद लोगों ने आपूर्ति को चालू कर दिया. इसी दौरान बिजली आपूर्ति ठप करने वाले लोग मौके पर पहुंच गये और गाली-गलौज मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान उक्त लोगों ने जमकर फायरिंग की जिससे गांव में दहशत फैल गयी. हालांकि फायरिंग के दौरान किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची. घटना को लेकर रविवार को लहंग डुमरिया निवासी रामतपस्या यादव के पुत्र मनोज कुमार यादव ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष शशिकांत कुमार ने बताया कि मामले में लहंग डुमरिया निवासी सिंटू सिंह, बिट्टु सिंह, राकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हिमांशु सिंह, प्रिंस सिंह, दीपक सिंह, अरूण सिंह, सुबाष सिंह तथा गौरा निवासी शहजाद अहमद अंसारी उर्फ मास मियां को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष ने तीन राउण्ड फायरिंग की बात स्वीकार करते हुए बताया कि घटनास्थल से 12 बोर का चार खोखा, 9एमएम पिस्टल का एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा तथा 7.62 बोर का एक खोखा बरामद किया गया है. घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.