भोजपुर में डीलरों की मनमानी।
भोजपुर में डीलर द्वारा बेचा गया 30 क्विंटल आनाज को ग्रामीण ने पकड़ा।
धोबहां ओ0पी0 थाना क्षेत्र के बाघा कोल गांव की घटना बताई जा रही है।
(सोनु शर्मा/आरा):-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीणों को नवंबर तक मुफ्त में रासन देने को कहा है कोरोना वायरस को लेकर।वही भोजपुर के डीलरों द्वारा हो रही काला बाजारी से मान नही रहे है वही डीलर ने ग्रमीण जनता का निवाला छीन कर बेच दिया जा रहा है। गणेश प्रसाद ने जन वितरण जन वितरण प्रणाली आनंद तिवारी से खरीद कर पिकअप बैन से लेकर जा रहा था तभी ग्रामीणों जनता ने पिकअप को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
जो गणेश प्रसाद ने अनंत तिवारी से ₹40हजार रुपये में 30 क्विंटल चावल खरीदा था और ग्रामीण का भनक लग गई थी शनिवार को चावल बेचा जा रहा है डीलर के द्वारा तभी ग्रामीणों ने राह देखना शुरू कर दिया रंगे हाथ पकड़े लिया।

करीब 1:30 बजे रात्रि में ग्रामीण ने 5 मजदूर एक पिकअप वाहन मालिक पवन यादव के साथ खरीदार समेत पकड़े गए में श्री कांत खरवार,प्रमोद प्रसाद,जितेंद्र यादव,सहेंद्र कुँअर,सत्येन्द्र यादव,बताये जा रहे है ।
वही खरीदार गणेश प्रसाद ने बताया कि पहले भी डीलर से 70 हजार में 100 बोरी चावल खरीदा था