समेकित जांच चौकी सुर्यमंडल के मध्य निषेध निरीक्षक संजय कुमार ने अलग अलग वाहन से विदेशी एवं देशी शराब जब्त किए, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
संवाददाता अशोक शर्मा/गया
गया:- बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल स्थित उत्पाद विभाग के निरीक्षक संजय कुमार शनिवार की रात्रि 11:00 बजे गस्ती के दौरान बाराचट्टी क्षेत्र के सोमिया मोड़ के निकट झारखंड की ओर से आ रहे एक वैगनआर मारुति कार से 5 कार्टून विदेशी शराब जप्त किए सभी शराब की बोतल एंपियर ब्लू है साथ ही चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं दूसरी ओर वाहन जांच के दौरान सुबह तकरीबन 6:00 बजे धरमथान गांव के निकट जीटी रोड पर ,संजय कुमार के द्वारा गस्ती लगाए गये जिसमें झारखंड की ओर से आ रहे इंडिगो कार जप्त कि गई, जिसमें झारखंड निर्मित देशी शराब 675 बोतल सभी 200ml की है, चालक सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।

यह जानकारी उत्पाद विभाग निरीक्षक सूर्य मंडल चेक पोस्ट के संजय कुमार ने पत्रकार से बातचीत कर उन्होने बताया कि, दो गाड़ी को जप्त किया गया और तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किये गए तीनों को जेल भेज दिया गया है!