प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर युवक युवती ने की खुदकुशी मची सनसनी
(रमेश कुमार उपाध्याय कोईलवर):- कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के देवी मंदिर स्थित एक आटा चक्की मील करकट के बने मकान में रविवार के रात्री मे एक युवक व युवती ने दुपट्टे व गमछा बांस के सहारे फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर लिया।युवक के पिता ने रात्री मे घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया तो आटा मिल का दरवाजा बंद देखा और गांव वालों की इस बात की सूचना दी।

हालांकि परिजनों व गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध सिंह द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच आटा चक्की मिल का दरवाजा तोड़कर अंदर मे नजारा देख लोग हक्का बक्का रह गए।दोनो युवक व युवती स्थानीय गांव के ही बताए जाते हैं जो 18 वर्षीय सुशील पांडेय व युवती सोनी कुमारी 16 वर्ष बताई गई है।वहीं मृतक युवक पेशे से चालक बताया गया है।वहीं इस घटना से चौक चौराहे पर विषय का चर्चा बना हुआ है।

हालांकि घटना का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है किस परिस्थितियों में दोनों ने फांसी लगाई।वहीं इस घटनाक्रम से एकाएक गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एन पीके प्रसाद ने अपने दलबदल के साथ मौके पर पहुंच सुबह दोनों शव को फंदे से नीचे उतरवा छानबीन के साथ ही कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।