भोजपुर के धोबहां बाजार में दुकानदार कीमत से ज्यादा मूल्य पर दे रहे समान,लापरवाह प्रशासन
आरा:-भोजपुर के धोबहां बाजार मे लॉक डाउन में दूध, दवाई, सब्जी और किराना की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान दुकानदारों ने ज्यादा मुनाफे कमाने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। धोबहां बाजार में आटा और सब्जियों की कीमत में वृद्धि हुई है। प्रशासन ने जमाखोरों और काला बाजारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

किराना दुकानदारों ने अचानक आटा और चीनी के दाम बढ़ा दिए। सुबह से किराना दुकानों में भीड़ रही। खाद्य-पदार्थ को खरीदने के लिए लोग शाम तक दुकानों में पहुंचते दिखे। मंगलवार सुबह से ही सब्जियों के दामों में वृद्धि है। धोबहां बाजार में 100 रुपये किलो तक सब्जियों के दाम हो गए है। वहीं, किराना दुकानो में मनमाना दाम लिया जा रहा है।

इस बुरे वक्त में जहाँ लोग कोरोना वायरस की दंष झेल रहे है, तो वही दुकानदार अपनी झोली गर्म कर रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि इन दुकानदारों की गतिविधियों पर भी नजर रखें ताकि इस बुरे वक्त में लोग ज्यादा परेशान ना हो।
