बरसात के जलजमाव से धान का बिचड़ा सड़ने के कगार पर,किसानो के माथे पर चिन्ता की लकीरें।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी :-प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से खेतो में काफी जलजमाव हो गया है। जिससे खेतो में लगे धान का बिचड़ा सड़ने के कगार पर है।किसानों का कहना है कि पानी का निकास कुछ लोगो द्वारा कब्ज़ा कर भर दिया गया है। जिससे पानिबनिकास बंद हो चूका है।

बता दे कि बागवाँ पँचायत के बागवाँ,रामपुर,सिकटी व पहरपुर आहर का सफ़ाई पिछले माह लघु सिचाई बिभाग के द्वारा कराया गया लेकिन जहाँ निकास को ले नाला व सफ़ाई करना था जो ठेकेदार द्वारा नही किया गया जिसका नतीजा है की बारिश होने से खेतो में पानी भर हुआ है।इस संबंध में किसान लघु सिचाई के कार्यपालक अभियन्ता व कार्यपालक सहायक को अवगत कराया लेकिन अभी तक इसका कोई निदान नही निकल पाया जिसका नतीजा है कि किसानो द्वारा डाला गया धान का बिचड़ा सड़ने के कगार पर है। जिसके चलते किसानो को चिंता सताने लगी है कि खेती कैसे होगा।किसानो का सारा मेहनत पर लगता है की पानी फ़िर जायेगा।कॄषि पर निर्भर रहने वाले किसान है परेशान कैसे निर्वाहन होगा परिवार ।