कोरोना जांच कैम्प में कोईलवर 113 व बड़हरा 200 लोगों का लिया गया सैंपल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर
कोईलवर:– स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिडिल स्कूल कोईलवर मे शनिवार को तीसरी बार कोरोना जांच शिविर लगाकर 113 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांव के लोगों ने शिविर में पहुंचकर जांच के लिए अपना स्वाब दिया.

इस बात की जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सक नवीन कुमार व डा.शिवशंकर सिंह ने सैकड़ों लोगों का स्वाब सैंपल जांच के लिए मौके पर उपस्थित रहे वहीं चिकित्सकों ने बताया कि इससे पहले भी कोरौना जांच के लिए इसी स्कूल में
कैंप का आयोजन कर कोरोना जांच के लिए लोगो का सैंपल भेजा गया था।हालांकि आज शनिवार को भी कैंप में 113लोगों का स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा जो कि तीन दिन बाद सभी लोग का रिपोर्ट सौंप दिया जाएगा।वहीं दूसरी ओर बड़हरा प्रखंड के बबुरा गांव स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय बबुरा में प्रांगण में कोरौना जांच को लेकर स्वाब सैंपल संग्रह शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि आसानी से अपने मर्जी के अनुसार गांव देहात के लोग भी कोरौना का जांच करवा सके।क्योंकि अब गांव देहात के क्षेत्रों में भी कोरौना अब पांव पसारने लगा है।इस शिविर कैंप का नेतृत्व पीएचसी प्रभारी डा.अरविंद कुमार ,डा.स्वरूप संपत,डा.सोमेश त्यागी, डा.विवेक दीप,बीएच एम शंभू कुमार, एएनएम नीसा, निलम,पूनम व रीता कुमारी सहित अन्य कई कर्मी मौजूद थे।बबुरा मे शनिवार को आयोजित शिविर में तकरीबन 200 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया जिसे कोविड -19 के जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।इससे पहले भी मटुकपुर व सरैंया मे सैंकड़ों लोगों का सैंपल जांच के लिए एकत्र किया गया था।