सहरसा में कोरोना ने खाता खोला, कोरोना पीड़ित 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, जिलाधिकारी ने की पुष्टि
रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से है जहाँ कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के पालिटेकनिक निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। गुरुवार को उनका सैंपल लिया गया था। शुक्रवार को रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। दोपहर बाद तबियत खराब होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।

भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार नियमों के तहत कराया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि पालिटेकनिक इलाके को सील किया जा रहा है। सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा। डीएम ने बताया कि पहली मौत के बाद रविवार से लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नियमों को नहीं मानने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।