किसानों को राजग सरकार ने दिया फसल का उचित मूल्य: सुनील पांडे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत बिहार के 59 लाख किसानों को मिला 1179 करोड़ की राशि मिला
सैकड़ो युवाओं ने मोटरसाइकिल के काफिले से किया पूर्व विधायक सुनील पांडे का स्वागत
(एहराज़ अहमद/सहार): पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पांडेय ने आज सहार प्रखण्ड के बरुही, कुशवाहा टोला, बजरेया, विशुनपुरा गाँवो का दौरा कर जनसम्पर्क किया । साथ ही प्रत्येक गाँव मे जन संवाद कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी वर्तमान समस्याओं को पूर्व विधायक के समक्ष रखा ।

सहार प्रखंड में पहुंचते ही प्रखंड के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता लोकप्रिय पूर्व विधायक सुनील पांडे का खैरा पुल के पास स्वागत किए तथा समर्थन में जमकर नारे भी लगाए । युवा कार्यकर्ता पूरे कार्यक्रम के दौरान काफिले में शामिल होकर उत्साह के साथ नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुप्तेश्वर राय जबकि संचालन विवेक कुमार ने किया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने वर्तमान की कई समस्याओं को रखा वही कई ग्रामीणों ने अपने संबोधन में कहा कि अभी क्षेत्र में बिजली और सड़क की समस्या नहीं है । वह आप के कार्यकाल में दूर कर दिया गया है हालांकि पिछले 5 वर्षों में कुछ सड़कें खराब हो गई है जिसे मरम्मत कराने की आवश्यकता है, वर्तमान विधायक के अनदेखी के कारण सड़कों का मरम्मत नहीं हो पा रहा है । जिस पर पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने जल्द ही वैसे सड़कों का लिस्ट बनाकर सौंपने को कहा ताकि उसका मरम्मत कराया जा सके ।

इस दरमियान विभिन्न गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील पांडे ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिया है । वही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से बिहार के 59 लाख किसानों के खातों में 1179 करोड़ की राशि दी गई है, जिसके कारण किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है । उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को केंद्रित कर हमने बहुत सी योजना बनाई है । उन्होंने कहा कि कृषि चौपाल लगाकर कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से नई तकनीक के साथ खेती करने का गुर सिखाया जाएगा , वही राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक खेत तक बिजली के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है । उन्होंने कहा की जानलेवा कोरोना वायरस से आई महामारी के दौरान राज्य सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी ने अपने मंत्रालय के माध्यम से गरीबों को निशुल्क राशन पहुंचाने का काम किया । प्रवासी मजदूरों को अगले तीन महीने तक निशुल्क अनाज भी दिया जा रहा है । वही उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को 6 सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा भी केंद्र सरकार द्वारा हुई है । प्रवासी मजदूरों को बिहार में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत कम से कम 125 दिन का रोजगार तय किया गया है । इन्होंने लोगो से लघु उधोग को बढ़ावा देने का अपील किया । इन्होंने कहा कि इससे लोगो को यही पर रोजगार मिल जाएगा। वही छात्राओं को बिहार सरकार प्रारम्भिक शिक्षा से स्नातक तक 54 हजार की राशि दे रही है जिससे छात्राओं का आत्मबल बढ़ा है। वही इन्होंने कहा कि अगर इस बार मौका मिला तो फिर एक बार तरारी विधानसभा के विकास की चर्चा पूरे प्रदेश में होगी ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में बैजनाथ उपाध्याय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केशव सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि विमल मौआर, मनोरंजन उपाध्याय, सोनू पांडे, राजेश राय, धनंजय सिंह, नवल सिंह ,समरेश सिंह, अमरेंद्र मिश्रा ,नीरज राय, पवन पासवान ,हरिंदर चौधरी, रितेश राय ,भूषण चंद्रवंशी, शाहनवाज हुसैन, पंचायत समिति सदस्य नंदू सिंह, मुकेश सिंह समेत कई मौजूद थे।