कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सहरसा नगर परिषद क्षेत्र में लागु हुआ Lockdown Return, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
(रितेश हन्नी/सहरसा) – कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिलाधकारी द्वारा सम्पूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में पुनः लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार सहरसा में भी 12 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा।

नई नियमों के साथ लागू होगा लॉक डाउन, जो कि इस प्रकार है।
सहरसा में भी Lockdown Return, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है। बिहार राज्य में बढ़ते कोरोना महामारी को देखतें हुए धीरे–धीरे सभी जिलें का जिलाधिकारी के द्वारा लॉकडाउन किया जा रहा है। क्योंकि पिछलें कुछ दिनों की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहीं है। इसलिए इस बढ़तें हुए महामारी को रोकने के लिए फिर से सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। जिला सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने भी विभागीय आदेश जारी करतें हुए 12 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉक डाउन लगा दिया है। इस महामारी से बचनें का बेहतर और सही उपाय यही है कि मास्क का उपयोग करें, समय–समय पर हाथों की सफाई करतें रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।

